पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी केंद्र प्रभारियों की बैठक ली
कोरबा 2 मई। समयबद्धता के साथ काम करने और हर मामलों में प्रभावी कदम उठाए जाने को लेकर पुलिस से अपेक्षा की जा रही है। सप्ताह के दिन की शुरुआत होने पर पुलिस अधीक्षक ने सभी आरक्षी केंद्र प्रभारियों के साथ सभा कक्ष में बैठक की। कहा गया कि जो मामले लंबित पड़े हैं उन पर अध्ययन करने के साथ कार्रवाई होना चाहिए। बारी-बारी से थाना और चौकी प्रभारियों से संवाद करते हुए उन मामलों के बारे में बात की गई जिन पर नतीजे आना बाकी है। एसपी ने मामलों के निराकृत न होने के बारे में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों की भी जानकारी ली। कुछ मामलों में जरूरी मार्गदर्शन किया गया। प्रभारियों से कहा गया कि समस्या का समाधान करना सबकी जिम्मेदारी है। इस फार्मूले के साथ काम करना होगा।