कृषि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने लिया बोरे बासी का आनंद
कोरबा 01 मई. विकास खंड कोरबा अंतर्गत रजगामार में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश के तहत कृषि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन उपसंचालक कृषि श्री अनिल शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान के तहत विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने बोरे बासी का आनंद लिया। उप संचालक कृषि श्री शुक्ला ने बताया कि 1 मई को मजदूर दिवस के साथ-साथ बासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को बासी खाने के फायदे के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सरपंच, भूतपूर्व सरपंच, महिला सखी एवं गांव के किसान उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सहयोग दिए। ग्रामवासी श्री हरियर साय राठिया ने बताया कि बासी खाने से गर्मी में लू लगने की संभावना नहीं रहती एवं बासी खाने से लंबे समय तक हम अपने खेतों में काम करते रहते हैं। साथ ही काम करने में ताकत का भी अनुभव होता है। जिससे हम अपने काम को समय पर करते रहते हैं। हम सभी को बोरे बासी खाना चाहिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पीएल मिरेंद्र ने बताया कि बोरे बासी खाने से शरीर में कमजोरी महसूस नही होती।