कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने अपनी न्याय- प्रियता का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया
कोरबा 28 अप्रैल। कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने अपनी न्यायप्रियता का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है। एक ओर जहां जन और सामुदायिक पुलिसिंग को उन्होंने प्रोत्साहित किया है, वही पुलिसिंग में कसावट लाने भी समय-समय पर कार्य किए हैं। पसान थाना में हुए घटनाक्रम को एसपी ने गंभीरता से लिया है। आरक्षक व थाना प्रभारी के साथ हुज्जत करने वाले ग्रामीण पर जहां एफआईआर कराई गई, वहीं एक पुलिस अधिकारी के इस व्यवहार को भी उन्होंने गंभीरता से लेते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
पसान थाना के आरक्षक बुद्ध सिंह मधुकर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि धारा 294, 323, 353, 392, 34 के आरोपी दीपक कुमार टेकाम को 27 अप्रैल 2022 को ग्राम खम्हरिया से तलब कर हिरासत में रखा गया था। सुबह करीब 8.30 बजे पसान निवासी राजकुमार पांडेय थाना में आकर आरोपी को छोड़ने दबाव बनाने लगा। मेरा आदमी है, छोड़ना पड़ेगा कहकर आरोपी को ले जाने का प्रयास करने लगा जिस पर उसे रोका गया तो आरक्षक के साथ गाली-गलौज कर धक्का- मुक्की किया। इस बीच थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे थाना पहुंचे जिनके द्वारा राजकुमार को समझाईश देकर बीच बचाव करने पर उनके साथ भी गाली-गलौज कर धक्का- मुक्की एवं हाथापाई करने लगा। मामले में राजकुमार पांडेय के विरुद्ध धारा 332, 353, 186, 294 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही शिव कुमार धारी को पसान थाना का नया प्रभारी पदस्थ किया गया है जिन्होंने आज प्रभार भी संभाल लिया है।