देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें
*गुरुवार, फाल्गुन शुक्ल, पक्ष चतुर्दशी, वि. सं. 2078 तद्नुसार 17 मार्च 2022*
*देश में आज – कमल दुबे*
• पी म मोदी दोपहर 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी में 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को वर्चुअली करेंगे संबोधित
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए खेल परिसर का उद्घाटन करेंगे और देश को हैप्पी वैली कॉम्प्लेक्स समर्पित करेंगे।
• केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में नई दिल्ली में दोपहर 3 बजे सीएसएल (कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड) और डीसीआई (ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के बीच जहाज निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर समारोह
• अगरतला में शुरू होगा त्रिपुरा विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र
• पंजाब का विधानसभा सत्र चंडीगढ़ में होगा शुरू
• तेलंगाना नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव करीमनगर में मनेर रिवर फ्रंट की रखेंगे नींव
• पश्चिम बंगाल सरकार होली उत्सव की अनुमति देने के लिए हटाएगी रात्रि कर्फ्यू
• मुस्लिम धर्मगुरु और उलेमा कर्नाटक में बुलाएंगे शांतिपूर्ण बंद, साथ ही कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले पर अपनी असहमति व्यक्त करने के लिए घोषणा करेंगे जिसमें कोर्ट ने कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम की अनिवार्य प्रथा का हिस्सा नहीं है
• प्रसिद्ध फिल्म निर्माता गिरीश कासरवल्ली तीन दिवसीय सत्यजीत रे फिल्म समारोह का उडुपी, कर्नाटक में करेंगे उद्घाटन
• बीसीसीआई अंडर-25 के लिए आज से 1 मई तक सीके नायडू ट्रॉफी करेगा आयोजित.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729