ICAI बिलासपुर के द्वारा महिला दिवस पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन
बिलासपुर। आईसीएआई के बिलासपुर शाखा के द्धारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पारुल माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर थी, मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए श्रीमती माथुर ने कहा कि आज के समय में महिलाएं पुरूषों से किसी भी सन्दर्भ में कम नहीं हैं और राष्ट्र निर्माण, सुरक्षा, चिकित्सा आदि सेवाएं एवं व्यवसायो में पुरूषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है । आज की महिलाएं आत्मनिर्भर हैं एवं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। जो की सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक हैं।
कार्यक्रम की वक्ता डॉक्टर प्रतिभा माखीजा ने महिलाओ के स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों एवं उससे बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही महिलाओ के फर्टिलिटी संबंधी, केंसर संबंधी इत्यादि बीमारियों पर प्रकाश डाला, लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया तथा यह भी बताया कि समय रहते इनके लक्षणों को पहचान कर बिना घबराए उचित चिकित्सकी सलाह से इलाज करवाकर बीमारी से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम की अन्य वक्ता डॉक्टर श्वेता अग्रवाल ने कामकाजी महिलाओं के स्वास्थ्य को सही रखने के संबंध में जानकारी दी l उन्होंने अधिक देर तक बैठने के सही तरीक़े के संबंध में एवं ज़्यादा देर तक बैठ कर काम करने की दशा में वजन न बढ़े, इस हेतु सही डाइट एवं योग करने पर प्रकाश डाला l
कार्यक्रम को सफल बनाने में आईसीएआई के बिलासपुर शाखा की महिला सशक्तिकरण टीम की मुखिया सीए रश्मि सोनी एवं उनकी टीम का योगदान रहा l कार्यकम में सीए स्मृति अग्रवाल, सीए अंशिता ख़ुशलानी, सीए विद्या मुंद्रा, सीए नेहा अग्रवाल, सीए मिली डे, डॉ. हिमानी चौरासिया, श्रीमति तानिया जाजोदिया, श्रीमति श्रुति मिश्रा, श्रीमति नूपुर अग्रवाल आदि उपास्थित रहे l