कोरबा व जमनीपाली में ग्रामीण डाक जीवन व सुकन्या समृद्धि मेला आयोजित
कोरबा 20 फरवरी। भारतीय डाक विभाग बिलासपुर संभाग के अंतर्गत कोरबा व जमनीपाली उपसंभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशाल ग्रामीण डाक जीवन व सुकन्या समृद्धि मेला आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीण डाक जीवन बीमा के कुल 564 प्रस्ताव से 13 करोड़ 33 लाख अस्सी हजार रुपये का बीमा किया गया। इनमें उपसंभाग कोरबा से 340 प्रस्ताव से सात करोड़ 53 लाख 10 हजार रूपये का बीमा किया गया। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मेले में कोरबा व जमनीपाली उपसंभाग में 36 गांव को संपूर्ण सुकन्या ग्राम घोषित किया गया।
डाक विभाग बिलासपुर संभाग के डाक अधीक्षक एचआर साहू की अगुवाई में प्रभारी सहायक डाक अधीक्षक कोरबा व संभागीय डाक निरीक्षक जमनीपाली जीआर देवांगन की उपस्थिति में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम किस्त तीन लाख 75 हजार 105 रूपये प्राप्त हुई और उपसंभाग जमनीपाली से 224 प्रस्ताव में पांच करोड़ 80 लाख सत्तर हजार रुपये की बीमा पालिसी किया गया। इससे प्रथम किस्त के रुप में दो लाख 69 हजार 900 पचास रुपये प्राप्त किया गया। कोरबा उपसंभाग से दो सौ से अधिक सुकन्या समृद्धि के फार्म जमा किया गया, वहीं जमनीपाली उपसंभाग से सुकन्या समृद्धि योजना के 212 फार्म प्राप्त हुआ। 16 गांव को सुकन्या ग्राम घोषित किया गया। जमनीपाली उप संभाग से पांच गांवों को संपूर्ण बीमा ग्राम घोषित किया गया। इन गांवों से 100 से अधिक प्रस्ताव व फार्म प्राप्त हुआ। ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं सुकन्या समृद्धि मेला को सफल बनाने के लिए सभी शाखा डाकपाल एवं सहायक डाकपाल तथा सभी डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव में कैंप लगाकर कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। डाक विभाग की योजना बीमा सुकन्या समृद्धि योजना के अलावा एसबी टीडीआइ पीपीबी समेत डिजिटल लेने देन के भी फार्म जमा किया गया। प्रधान डाकपाल कोरबा अशोक दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि आप जितना व्यवसाय करेंगे उतना फायदा होगा। इस अवसर पर उप संभाग कोरबा एवं जमनीपाली के अंतर्गत सभी शाखा डाकपाल सहायक शाखा डाक पाल आइपीपीबी मैनेजर संतोष मटिया सुषमा शर्मा पूर्व प्रधान डाक पाल कुर्रे मेल ओवर सियर सनतकुमार बघेल रामाधार यादव रघुनाथ, सुनील चौधरी, रमेश कुमार अहीर, संतोष साहू, रामेश्वर सिंह, मनोहर सिंह, रंजीत सिंह, कृतेश प्रताप सिंह, आकाश साहू, विक्रम सिंह, गोकुल प्रसाद, तोरन सिंह, पवन बंजारे, भरतलाल, रामसिंह समेत डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। आभार उपसंभागीय निरीक्षक जीपी देवांगन ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर डाक अधीक्षक बिलासपुर एचआर साहू ने उपस्थितजनों तक संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओं से सभी को फायदा होता है। डाक विभाग भरोसेमंद विभाग है। इनके कर्मियों की शहर से लेकर गांव के छोटे व्यक्ति तक पहुंच है। छोटी-छोटी किस्त में राशि जमा कर मुसीबतों के समय यह सहारा का काम करती है। प्रभारी सहायक डाक अक्षीधक जीपी देवांगन ने कहा कि लगातार लोगों के बीच संपर्क व कार्य योजना बना कर व्यवसाय करने कोई कठिनाई नहीं आएगी। सुकन्या समृद्धि के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन बहनों के संपर्क में रहना चाहिए। सहायक डाक अधीक्षक डाकघर दौरा बिलासपुर संभाग विनय प्रसाद ने कहा कि अच्छे व्यवसाय के लिए हमेशा लोगों के बीच रहना होगा।