देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*शुक्रवार, माघ, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, वि.सं.2078 तदनुसार 21 जनवरी 2022*

*देश में आज-*
*(कमल दुबे द्वारा)*

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, इस अवसर पर पीएम सभा को भी करेंगे संबोधित

– कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य भर में कोरोनावायरस प्रतिबंधों पर निर्णय लेने के लिए बुलाएंगे एक महत्वपूर्ण बैठक

– भोपाल में टेम और सुथालिया सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की दुर्दशा पर चर्चा करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से करेंगे मुलाकात

– नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में किया जाएगा विलय

– आईआईटी कानपुर तीन दिवसीय कार्यक्रम ईसमिट’21 की करेगा ऑनलाइन मेजबानी

– तिरुनेलवेली, तेनकासी और थूथुकुडी जिले में पर्यावरण संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तमीराभरानी वाटरबर्ड काउंट के 12वें संस्करण का वार्षिक अभ्यास होगा शुरू

– विश्व व्यापार संगठन के सदस्य सुधार उपायों व महामारी की प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए करेंगे वर्चुअल बैठक

– रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन जिनेवा में करेंगे मुलाकात

– रूस, चीन और ईरान हिंद महासागर के उत्तर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करेंगे शुरू

– पार्ल के बोलैंड पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच

– मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज.

कमल दुबे, सम्पर्क- 94252 20729

Spread the word