अड़सरा बीट की नदी से रेत चोरी करते चार ट्रैक्टर जब्त
कोरबा 6 दिसंबर। पसान वन परिक्षेत्र के अड़सरा बीट स्थित नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की सूचना पर वन विभाग की टीम ने 4 ट्रैक्टर को जब्त किया है। मामले में जांच की जा रही है। जिले में रेत उत्खनन और बिक्री ठेका पद्धति से होने के बाद रेत तस्करी बढ़ गई है।मामले में प्रशासन-पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
खनिज विभाग की टीम निगरानी भी नहीं कर रही है। ऐसा ही एक मामले में रविवार को पसान क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने कारवाई की है। टीम ने वन भूमि पर स्थित नदी से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर को पकड़ा, जिनके चालक टीम को देखकर भाग गए। बीट गार्ड एसपी शर्मा के मुताबिक दोपहर में उतरदा के नीचे उड़सरा बीट में पड़ने वाले पी.188 में नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर में परिवहन की सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम रवाना हुई तो रास्ते में रेत परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर पकड़े गए, जिन्हें लावारिस हालत में मिलने पर जब्त कर लिया है। मामले में ट्रैक्टर मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी यूसूफ खान द्वारा नदी से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन कराने की सूचना हैए जिसकी तस्दीक की जा रही है।