देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*सोमवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि.सं. 2078 तदनुसार 6 दिसंबर 2021*

*देश में आज-कमल दुबे*

– राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद रायगढ़ किले का दौरा करेंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज को देंगे श्रद्धांजलि

– रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पीएम मोदी के साथ नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में शाम 5:30 बजे 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आएंगे भारत

– रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से करेंगे मुलाकात

– विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने रूसी समकक्षों सर्गेई लावरोव और सर्गेई शोयगु के साथ सुबह 11:30 बजे अपनी पहली “2+2” प्रारूप वार्ता करेंगे।

– नई दिल्ली में सुबह 11 बजे मनाया जाएगा भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस

– भारत आज बांग्लादेश के साथ मनाएगा मैत्री दिवस, नई दिल्ली ने 1971 में इसी दिन ढाका को दी थी मान्यता

– भारत-यूएई सीईपीए वार्ता का तीसरा दौर नई दिल्ली में किया जाएगा आयोजित

– भारत-मालदीव का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एक्स-एकुवेरिन’ आज से 19 दिसंबर तक मालदीव के कढधू द्वीप में किया जाएगा आयोजित

– सर्वोच्च न्यायालय मूल परिणाम बनाए रखने के लिए सीबीएसई को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर करेगा सुनवाई

– पहली से आठवीं कक्षा तक फिर से खुलेंगे पुडुचेरी के स्कूल

– डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाने के लिए चैत्य भूमि पर लाइव कार्यक्रम प्रसारित करेगी बीएमसी

– सैन्य शासित म्यांमार की एक अदालत अपदस्थ नेता आंग सान सू की के मुकदमे में सुनाएगी फैसला

– अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवारों की अगली श्रेणी की नासा करेगा घोषणा

– मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन आज

– मैत्री दिवस.

Spread the word