विदेशों से बिलासपुर पहुँचे लोग,प्रशासन ने किया क्वारेंटाइन,कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम का डर

बिलासपुर। 2 दिसंबर 2021 दुनिया भर में कोविड के लिए वैरिएंट ओमिक्रान का डर है। बिलासपुर के जिला प्रशासन ने 18 ऐसे नागरिकों की पहचान की है, जो विदेश से लौटें हैं। अब इस बात का रिस्क बरकरार है कि उनमें किसी तरह की बीमारी न हो। सभी की जांच की जा रही है। इन NRI लोगों को 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। 

विदेश से आए लोगों का होम आइसोलेशन पीरियड पूरा होने के 2 से 3 दिन बाद दोबारा उनकी जांच की जाएगी। CMHO डॉ. प्रमोद महाजन ने  मीडिया को बताया है कि बिलासपुर में सागर होम्स, ग्रीन गार्डन कॉलोनी, खमतराई, नेहरू नगर, जेल रोड, एसईसीएल के बसंत विहार कॉलोनी, मोपका में विदेश से आए लोगों की पहचान की गई है। सभी को निगरानी में रखा गया है।

Spread the word