छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर कोरबा की लेडी डॉक्टर की लाश मिली रायपुर में, राजधानी के कई बड़े हॉस्पीटल में कर चुकी थी काम… Gendlal Shukla July 23, 2020 रायपुर 23 जुलाई । राजधानी में एक यंग लेडी डाक्टर की सुसाइड से सनसनी फैल गयी। डाक्टर का नाम डॉ पूर्वा साव बताया जा रहा है, जो हीरापुर के अविनाश प्राइड में रह रही थी। जानकारी के मुताबिक 29 वर्षीय डॉ पूर्वा ने देर रात ही फांसी से लटककर अपनी जान दी है, हालांकि खुदकुशी की ये खबर देर शाम सामने आयी है। डॉ पूर्वा कोरबा की रहने वाली थी, जो यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर छत्तीसगढ़ आयी थी।डाक्टर का लिखा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अब लेडी डाक्टर की मोबाइल के आधार पर सुसाइड की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। हालांकि अभी मोबाइल का लॉक नहीं खोला जा सका है, माना जा है कि मोबाइल के जरिये पुलिस आत्महत्या की असल वजह का पता लगा सकेगी।डॉ पूर्वा राजधानी के कई बड़े अस्पतालों में काम कर चुकी थी, थाना प्रभारी जायसवाल ने बताया कि मृतिका वर्तमान में NEET( पीजी) के इंट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रही थी जांच जारी है। कबीर नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल के मुताबिक सुबह डाक्टर पूर्वा साव जब सो कर नहीं उठी तो लोगों ने फोन कॉल कर उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया, जिसके बाद पड़ोसियों ने कॉलोनी के सिक्युरिटी गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़वाया, तो डॉक्टर की लाश लटकी हुई मिली।डॉक्टर पूर्वा साहू का शव बेड रुम के पंखे दुपट्टे से लटका मिला था। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया एवं पंचनामा बाद शव पीएम हेतु एम्स रायपुर रवाना किया गया। Spread the word Post Navigation Previous जीवन है अनमोल….. सुधारानी शर्माNext कटघोरा वन मण्डल के जटगा रेंज से वन कर्मियों ने मांगा है- सामूहिक तबादला, कारण जानकर चौक जाएंगे आप Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ नियुक्ति प्रेरणा बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर छत्तीसगढ़ भाजपाः 15 जिला अध्यक्षों की गई घोषणा, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी Gendlal Shukla January 5, 2025 Big news Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर पत्रकार मुकेश को कोरबा प्रेस क्लब की श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च Gendlal Shukla January 5, 2025 Big news Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति संगठन कोरबा जिला भाजपा अध्यक्ष पद पर मनोज शर्मा की हुई ताजपोशी Gendlal Shukla January 5, 2025