छत्तीसगढ़ देश बड़ी ख़बर एनटीपीसी लारा की दूसरी यूनिट विद्युत उत्पादन हेतु तैयार Gendlal Shukla July 21, 2020 रायपुर 21 जुलाई। एनटीपीसी लारा की यूनिट 2 ने सफलता पूर्वक अपना ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। इस घोषणा के साथ ही एनटीपीसी लिमिटेड की कुल स्थापित क्षमता 62910 मेगावाट पहुँच चुकी है एवं लारा के प्रथम चरण की 1600 मेगावाट क्षमता प्राप्ति का लक्ष्य भी पूर्ण हो चुका है। एनटीपीसी लारा की यूनिट 2 का 72 घंटे का फुल लोड 800 मेगावाट पर ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य 12 जुलाई।2020 को रात्रि 01.00 बजे सफलता पूर्वक हासिल हुआ। दिनांक 20 जुलाई।2020 को समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति के पश्चात कंपनी ने क्षमता वृद्धि की घोषणा की । एनटीपीसी की वर्तमान 62910 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता में एनटीपीसी समूह के पास 24 कोयला, 7 संयुक्त चक्रीय गैस, तरल ईंधन, एक पनबिजली, 13 नवीनीकरण और 25 सहायक और संयुक्त उद्यम बिजली स्टेशनों के साथ 70 बिजलीघर हैं।क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पश्चिम श्री विनोद चौधरी एवं कार्यकारी निदेशक लारा श्री संजय मदान ने एनटीपीसी लारा के सभी कर्मचारियों को मानदंडों के अनुरूप पूर्ण लोड ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य प्राप्ति में योगदान हेतु बधाई दी। Spread the word Continue Reading Previous उमर अब्दुल्ला कर सकते हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कानूनी कार्रवाईNext सांसद अरुण साव ने 20 करोड़ रुपयों की दो सड़कों के लिए किया भूमि पूजन Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ जुआरियों पर सख्त हुई बालको पुलिस, 52 लोगों पर हुई कार्रवाई Gendlal Shukla November 5, 2024 Big news Chhattisgarh Raipur छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर सेन्ट्रल जेल परिसर में गोली चलाने वाले दो गिरफ्तार Gendlal Shukla November 4, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज समस्या कलेक्टर ने अवैध षराब निर्माण की षिकायत पर कार्यवाही करने के दिए निर्देष Gendlal Shukla November 4, 2024