रेल प्रशासन से की गयी सिटी बुकिंग काउंटर खोलने की मांग

कोरबा 28 सितंबर। वर्तमान स्थिति में दूरस्थ क्षेत्रों व खासकर उपनगरों में रेल यात्रियों के लिए टिकट आरक्षण केंद्र की सुविधा नहीं है। यह सेवा रेलवे स्टेशन के अलावा शहर के कुछ चुनिंदा स्थानों में ही मिल रही। ऐसे में दूर रहने वाले लोगों को लंबी दूरी तय कर स्टेशन या शहर के अन्य सुविधा केंद्रों की दौड़ लगाने विवश होना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों की जरूरत की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए सिटी बुकिंग काउंटर की सुविधा की मांग रेल प्रशासन से की गई है।

रेल सेवाओं से संबंधित जिले की समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए सिटी बुकिंग काउंटर की यह मांग मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में उठाई गई है। बैठक में कोरबा का प्रतिनिधित्व करते हुए समिति के सदस्य हरीश परसाई की ओर से कटघोरा एवं कोरबा में आरक्षण टिकट के लिए यह सुविधा शुरू करने का आग्रह रेल प्रबंधन से किया गया। इसी तरह उन्होंने रेलवे स्टेशन कोरबा के लिए भी अपेक्षित यात्री सुविधाओं में विस्तार किए जाने की मांग रखी है। बताया जा रहा कि बैठक में सदस्यों के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं मिलने से वे बिफर पड़े। कहा. जब इस बैठक में कोई निर्णय लेने का अधिकार आपके पास नहीं है तो हमें बुलाकर सुझाव लेने का क्या मतलब है। हमारे कितने सुझाव रेलवे बोर्ड को भेजे गए यह जानकारी दें। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने सभी सदस्यों को उनकी सक्रियता पूर्वक की गई सहभागिता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके माध्यम से हम सभी चीजों को जानकर उस पर बेहतर कार्य कर सकते हैं।

Spread the word