वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पारित, अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, बन जाएगा कानून

नईदिल्ली। लंबी चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा में भी पारित हो गया, जहां इसके समर्थन में 128 सांसदों ने वोट दिया और विरोध में 95 वोट दिया.

दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद बिल अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये बिल कानून की शक्ल ले लेगा.

बिल को पारित कराने के लिए मोदी सरकार ने दो बड़ी बाधाओं को पार किया और सबसे पहले लोकसभा में सहयोगी जेडीयू और टीडीपी को राजी किया और फिर और फिर राज्यसभा में लंबी बहस के बाद आसानी से पारित करा दिया.

आखिरकार राज्यसभा में कई घंटे तक हुई चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. गुरुवार पूरे दिन एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच जोरदार बहस हुई.

Spread the word