वन भूमि को अतिक्रमण कर खेत बनाते चार गिरफ्तार

कोरबा 21 सितंबर। जंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर खेत बनाने की कोशिश कर रहे दो महिला व दो पुरुष सहित चार ग्रामीणों को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार करतला वन परिक्षेत्रांतर्गत महोरा परिसर के कक्ष क्रमांक ओए.1507 में चिचोली निवासी सहेत्तर सिंह पिता छेदूराम बिंझवार उम्र 32 वर्ष, बुधवारा बाई पति सहेत्तर सिंह 30 वर्ष, मनटोरी बाई पति खम्मन सिंह 30 वर्ष, शत्रुघ्न पिता विकुल 29 वर्ष वन भूमि को अतिक्रमण कर खोद रहे थे तथा खेत बना रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर डीएफओ प्रियंका पांडेय के निर्देश पर एसडीओ आशीष खेलवार के मार्गदर्शन में रेंजर जीवनलाल भारती के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान उपरोक्त चारों ग्रामीण वन भूमि को खोदाई करते मिले। टीम ने तत्काल सभी को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33,1 ख, 33-1ग, 33-1, ज एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1934 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। पकड़े गए ग्रामीणों को वन अधिकारियों द्वारा करतला न्यायालय प्रथम श्रेणी की अदालत में पेश किया गया। जहां मजिस्ट्रेट द्वारा अपराधियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में डिप्टी रेंजर शुक्ला के साथ वन अमले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के उन लोगों में हड़कंप मच गया है जो या तो वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किये हुए हैं या ऐसा सोच रहे हैं।

Spread the word