एसडीएम कोरबा सुनील नायक द्वारा गिरदावरी की आकस्मिक जांच
कोरबा 17 सितम्बर। गिरदावरी राजस्व विभाग द्वारा किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण काम है जो पटवारी द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर किया जाता है जिसका सतत निरीक्षण करने का निर्देश भी शासन द्वारा जारी किया गया है। एसडीएम कोरबा श्री सुनील नायक के द्वारा बरपाली क्षेत्र में पटवारियों के द्वारा किए जा रहे गिरदावरी की आकस्मिक जांच की।
एसडीएम कोरबा श्री सुनील नायक के द्वारा बरपाली, पुरैना, खरहरि, कोथारी तथा फ़रसवानी में किए जा रहे गिरदावरी की पटवारी राजस्व अभिलेख से मिलान कर जांच की। साथ ही पटवारियों से विधिवत ग्राम में सूचना एवं मुनादी के साथ सही गिरदावरी करने के निर्देश दिए साथ ही साथ कंप्यूटर में एंट्री के भी निर्देश दिए।
एसडीएम साहब उन खसरो का अवलोकन किया जो इस वर्ष पड़त है तथा जिसमें पूर्व में फसल ली गई थी। उन्होंने धान की फसल के अलावा अन्य फसल वाले खसरा नंबर में किए गए गिरदावरी की जांच भी की। गिरदावरी जांच के पूर्व एसडीएम श्री सुनील नायक अचानक बरपाली उप तहसील का भी दौरा किया जहां अधिवक्ता संघ के द्वारा औपचारिक मुलाकात कर बैठक व्यवस्था की समस्या से एसडीएम साहब को अवगत कराया गया। गिरदावरी जांच के दौरान एसडीएम नायक के साथ बरपाली प्रभारी तहसीलदार डॉ रवि शंकर राठौर, पटवारी नंदलाल, रविंद्र महन्त, टिकेश्वर राठौर, गिरधर राठौर एवं ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।