जिला मुख्यालय में अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र संचालित हो-सिन्हा
कोरबा 15 सितंबर। कोरबा प्सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने बताया कि जिला मुख्यालय में गरीबों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र खोली जाए। कलेक्टर को लिखे एक पत्र में सिन्हा ने बताया कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित एसडीएम तहसील, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में जन समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिलने पहुंचते हैं निजी बस यात्रा कर जिला मुख्यालय पहुंचने वाले ग्रामीण के पैरों में जूते तक नहीं रहते दिनभर कार्यालय में अपनी समस्या बताने के बाद खाने के लिए पैसे नहीं रहते जिससे दिन भर भूखे रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में जिला मुख्यालय में अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र 5 रूपये प्रति व्यक्ति को भोजन मुहैया कराकर प्रशासन अंतिम छोर को राहत पहुंचा सकती है।
सिन्हा ने आगे बताया कि जिला प्रशासन और स्थानीय स्तर पर स्वयंसेवी संगठनों व चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से सहायता कर सस्ते दरों पर गरीबों को भोजन मुहैया कराई जा सकती है।