निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप खरीफ फसलों की बोवाई पूरी

कोरबा 3 सितम्बर। जिले में खरीफ सीजन की फसलों को सवा लाख से अधिक हेक्टेयर में लिया गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बोवाई का काम पूरा कर लिया है। अनेक मामलों में किसानों को सिंचाई के संसाधन सरकार की योजना अंतर्गत उपलब्ध कराये गए हैं।

कृषि विभाग के उपसंचालक एके शुकला ने बताया कि खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान के अतिरिक्त दलहन और तिलहन का उत्पादन भी जिले में किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादनकर्ताओं द्वारा इन फसलों की बोआई की गई है। उन्हें कई प्रकार से सलाह देने का काम विभाग की ओर से किया गया है। किसानों को बताया गया कि कुछ स्थानों पर खंड और अल्प वर्षो की स्थिति में नुकसान के मद्देनजर आसपास के जल स्त्रोतों का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाना चाहिए। ऐसा करने से काफी कुछ लाभ फसल हो सकता है। कीट नियंत्रण को लेकर कुछ क्षेत्रों से मिल रही शिकायत पर विभाग ने किसानों को जरूरी उपचार करने के लिए भी कहा है। ऐसा किये जाने से फसलों का संरक्षण करना संभव हो सकता है।

Spread the word