एसपी के मार्गदर्शन में फिट इंडिया मिशन के तहत साइकिल रैली आयोजित

कोरबा 6 अपै्रल। जिला पुलिस कोरबा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में “फिट इंडिया मिशन” के तहत “ज्ीम ैनदकंल व्द ब्लबसम- फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” की थीम पर एक स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली दिनांक 6 अप्रैल 2025 को रक्षित केंद्र ग्राउंड, कोरबा से प्रारंभ हुई।

इस रैली में जिला पुलिस बल, नगर सेना तथा एनसीसी कैडेट्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसका उद्देश्य आमजन को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और दैनिक जीवन में शारीरिक व्यायाम को अनिवार्य रूप से शामिल करने का संदेश देना रहा।

रैली का निर्धारित रूट प्लान-
पुलिस लाइन ग्राउंड से प्रारंभ होकर → कोसाबाड़ी चौक → सुभाष चौक → महाराणा प्रताप चौक → गुरु घासीदास चौक → टीपी नगर चौ → सीएसईबी चौक → जैन चौक → टप्च् रोड → आईटीआई कोसाबाड़ी चौक होते हुए रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समाप्त हुई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर (रा.पु.से.) ने उपस्थित जवानों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि,“स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम अत्यंत आवश्यक है। साइकिलिंग, रनिंग, वॉकिंग या योग जैसे व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इससे न केवल ओवरईटिंग और पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं, बल्कि समग्र स्वास्थ्य में भी सुधार आता है।”उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कम से कम 30 मिनट प्रतिदिन अपने शरीर को व्यायाम हेतु अवश्य दें।

इस आयोजन में रक्षित निरीक्षक श्री अनथराम पैकरा, निरीक्षक श्री रूपक शर्मा, श्री अभिनव कांत, श्री ललित चंद्रा, श्री दुर्गेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं लगभग 120 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

Spread the word