24 घंटे में 17.6 मिमी बारिश:जहां वर्षा मापी यंत्र, वहां अधिक बारिश से बढ़ा रिकॉर्ड, हकीकत- ग्रामीण क्षेत्रों में खेत सूखे
जिले में जून से अब तक 1121.7 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश का 86.1 प्रतिशत है। शुक्रवार को भी 24 घंटे के भीतर 17.6 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई, लेकिन शहर का आधा हिस्सा सूखा रहा। हकीकत में यह रिकॉर्ड तहसील मुख्यालयों में लगे वर्षा मापी यंत्र के समीप बारिश होने से बन रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में दो से 3 दिन बाद बारिश होने के कारण खेत सूखे पड़े हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी खंड बारिश ही होगी।