अफगानिस्तान का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया खूंखारआतंकवादी
काबुल 26 अगस्त।अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान अब देश में सरकार गठन को आतुर दिख रहा है। आतंकियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब जब सरकार आतंकियों की होगी तो मंत्री भी आतंकवादी ही होंगे। तालिबान ने खूंखार आतंकवादी मुल्लाह अब्दुल अय्यूब जाकिर को अफगानिस्तान का नया रक्षा मंत्री नियुक्त कर दिया है। अल जजीरा न्यूज़ में तालिबान सूत्रों के हवाले से इस बात का खुलासा किया है।
आपको बता दें कि यह खूंखार आतंकवादी तालिबान का कमांडर भी रह चुका है जो तालिबान का संस्थापक मुल्ला उमर का करीबी बताया जाता है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की माने तो अमेरिका ने इसे 2001 में गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद 2007 तक उसे ग्वांगनामों में रखा गया था। जिसके बाद उसे अफगानिस्तान की सरकार को सौंप दिया गया। ग्वांटनमो खाड़ी अमेरिकी सेना की एक हाई सिक्योरिटी जेल बताई जाती है जो क्यूबा में स्थित है।खास तौर पर यहां खूंखार और हाई प्रोफाइल आतंकियों को कैद किया जाता है।