केंदई रेंज में हाथियों ने उत्पात मचाते फिर तोड़े पांच मकान
कोरबा 18 अगस्त। वनमंडल कटघोरा के पसान व केंदई रेंज में हाथियों का आतंक जारी है। यहां 42 की संख्या में अलग-अलग समूहों में घूम रहे उत्पाती हाथियों ने मंगलवार की रात 4 गांवों में भारी उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन ग्रामीणों के मकान ढहा दिए। इतना ही नहीं खेतों में पहुंचकर वहां लगे खरीफ फसल को भी रौंद दिया। हाथियों का उत्पात रात भर चला। इस दौरान ग्रामीण रतजगा करते रहे।
रात में ही ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और उत्पात मचा रहे हाथियों को खदेड़ने की कार्यवाही की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। जानकारी के अनुसार डिविजन के केंदइरेंज में लगभग 39 हाथी घूम रहे हैं। इन हाथियों में से कुछ उत्पाती दंतैल कापा नवापारा गांव में घुस गए और वहां कंवल साय व एक अन्य ग्रामीण के मकान को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान के फसल को रौंद दिया। इससे पहले इन हाथियों ने कोरबा व फुलसर में दो ग्रामीणों के मकान भी तोड़ दिए थे। उधर पसान रेंज में विचरणरत खतरनाक तीन दंतैल हाथियों में से एक दंतैल ने बीती रात रेंज अंतर्गत आने वाले जल्के सर्किल के ग्राम कोडगार में पहुंचकर उत्पात मचाया और हिरमनिया पति बिगन अघरिया के मकान को उजाड़कर वहां रखे धान.चावल व अन्य अनाज को खा गया। दंतैल ने जिस समय यहां ग्रामीण के घर में हमला किया। घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। दंतैल के गांव के आसपास मंडराने की सूचना पर वे सुरक्षित स्थान पर चले गए थे और वहां शरण ले ली थी।