सर्पदशं से ग्रामीण की मौत
कोरबा 12 अगस्त। बांगों थाना अंतर्गत स्कूलपारा केंदई निवासी एक ग्रामीण को गत रात्रि विषैले सर्प ने डस लिया। जिसकी उपचार के कारण पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि मुसलाधार बारिश के दौरान स्कूल पारा केंदई निवासी जनकराम मंझवार उम्र 51 वर्ष पिता स्व.कोंदाराम मंझवार परिवार के सदस्य जब खाट व तखत पर चले गए। उस दौरान उसने अपने घर में जमीन पर ही बिस्तर लगाकर सोने लगा। इसी बीच रात्रि 09 बजे के लगभग एक विषैले सर्प ने उसके हाथ से स्पर्श होने पर उसे डस लिया। इस बात की जानकारी होते ही उसने अपनी पत्नी व छोटे भाई रामसाय मंझवार उम्र 45 को सर्प द्वारा डसे जाने की जानकारी दी। परिवार के सदस्य आनन-फानन में प्रांरभिक रूप में झाडफ़ूंक कराने के बाद रात्रि में ही उसे लेकर पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी पहुंचे। लेकिन उसके शरीर में विषैले सर्प का जहर पूरी तरह फैल जाने का चिकित्सकीय प्रयास भी कारगार साबित नहीं हुआ। जिसके परिणाम स्वरूप उसकी मौत हो गई। बांगों पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की सूचना पर पोड़ी सीएचसी पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत उसके शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। उसके साथ ही बांगों पुलिस ने मृतक के भाई के सूचना दर्ज कराये जाने पर मर्ग क्रमांक 61-21 कायम कर आगे की विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी।