स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार बच्चों को बनाता है अत्यधिक ऊर्जावानः डॉ.नागेन्द्र शर्मा

कोरबा 12 जुलाई। बच्चों को विलक्षण प्रतिभाशाली बनाने एवं बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चे रहे स्वस्थ योजनान्तर्गत पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में 11 जुलाई 2021 रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत बच्चों को स्वर्ण बिन्दु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया गया।

स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार के बारे में बताते हुए संस्थान के चिकित्सक वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि स्वर्ण बिन्दु प्राशन में जीवनीय औषधिय द्रव्यों के साथ स्वर्ण भस्म के अलावा मुख्य रूप से शहद एवम घी का प्रयोग होता है। जो शरीर मे रोगाणुओं से लड़ने के लिए शरीर मे एंटीबॉडीज की प्रक्रिया को उत्प्रेरित करते हैं। जिससे बच्चे अत्यधिक ऊर्जावान बनते है, साथ ही उनमें किसी भी प्रकार के वायरस से लड़ने की क्षमता भी विकसित होती है। जिससे बदलते मौसम और बदलते परिवेश के चलते होने वाली बीमारियों से लड़ने हेतु उनके शरीर में एक सुरक्षा कवच तैयार हो जाता है। जो उनमें बीमारियों से ग्रसित होने से बचाव हेतु अत्यंत लाभदायक सिद्ध होता है। स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार में डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा श्रीमती प्रतिभा शर्मा, नेत्रनन्दन साहू, चक्रपाणि पांडेय, कमल धारिया, अश्विनी बुनकर, रघु कंवर,सिद्धराम साहनी, रोशन कुंजल एवं सुनीता कंवर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word