एक किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 7 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में मादक द्रव्यों और गाँजे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है।
इसी तारतमय में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 06 जुलाई को मुखबिर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन बाईपास के पास कोतवाली पोलिस की टीम ने 2 लोगों को एक बिना नंबर की स्कूटी में आते पकड़ा। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम गजेंद्र यादव पिता कन्हैया यादव निवासी अमांडुला, मालखरौदा जिला जांजगीर और ओमप्रकाश दास पिता स्वर्गीय संतराम निवासी अमरैयापार कोरबा बताया। उसमे से एक व्यक्ति गजेंद्र यादव मालखरौदा जिला जांजगीर का रहने वाला था और दूसरा स्थानीय था। तलाशी पर स्कूटी की डिक्की से एक किलो के लगभग गांजा बरामद हुआ, जिसके बारे में आरोपियों ने बताया कि वे इसे बेचने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर करवाई की गई है। इस कारवाई से शहर में मादक द्रव्यों के कारोबार पर अंकुश लगेगा। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा है, की अवैध काम करने वालो के विरुद्ध पुलिस का अभियान सतत जारी रहेगा। कोतवाली पुलिस की इस करवाई में नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के साथ उप निरीक्षक लालन पटेल, प्रधान आरक्षक प्रवीण लाल आरक्षक कंवल चंद्रा, चद्रकांत गुप्ता, दिलेर सिंह, दीपेश अजय ने सक्रिय भूमिका निभाई।