पैरेंट्स एसोसिएशन ने की कलेक्टर से मुलाकात
कोरबा 11 जून। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त कलेक्टर श्रीमती रानू साहू से मुलाकात कर निजी स्कूलों द्वारा की जा रही फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग किया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए छत्तीसगढ़ निजी स्कूल फीस विनिमयन अधिनियम लागू किया है। इस अधिनियम के अनुसार सभी निजी स्कूलों को अपने फीस का अनुमोदन जिला फीस कमेटी से कराना आवश्यक है। कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला फीस कमेटी का गठन किया गया, सभी स्कूलों में पालक समितियों का गठन भी किया गया। लेकिन पालक संघ और निजी स्कूल प्रबंधन के बीच ट्युशन फीस को लेकर सहमति नहीं बन? पाया। नये शिक्षा सत्र चालू होने के बाद निजी स्कूलों ने फीस वसूली के लिए फिर से पालकों पर दबाव बनाना चालू कर दिया है। अनेक स्कूल नियम विरुद्ध तरीके से एडमिशन फीस और एनुअल फीस वसूल रहे हैं जबकि केवल एक बार एडमिशन फीस लिया जा सकता है। कोरबा पालक संघ ने कोरबा कलेक्टर से नियमानुसार फीस का अनुमोदन नहीं होने तक फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग किया है।