आरएसएस ने किया स्वयंसेवकों का सम्मान
कोरबा 1 जून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दर्री उपनगर में प्रतिदिन प्रातरू कालीन प्रत्यक्ष और ऑनलाइन शाखा प्रातः 6 से 7 बजे तक नियमित रूप से संपन्न हो रही है। जिसमें सभी गतिविधियों के साथ शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, विकास के भी कार्यक्रम हो रहे हैं।
आज शाखा समापन पश्चात संघ के ऐसे स्वयंसेवकों का सेवानिवृत्त पश्चात श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया जो कोरबा पश्चिम आवासीय परिसर में रहते हैं। अर्जुन सिंह पटेल, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर एचटीपीपी दर्री ने अपने अनुभव कथन में बताया कि सन 1981 से अभी तक लगभग 40 वर्षों से सरस्वती शिशु मंदिर योजना में सेवा दे रहे थे। उन्होंने शिशु मंदिर और संघ के कार्यों की प्रशंसा की। जवाहर लाल शर्मा वरिष्ठ पर्यवेक्षक संयंत्र छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कोरबा पश्चिम ने अपने अनुभव में कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया। कामता प्रसाद राठौर पी एस 3 एस ई ऑफिस से सेवानिवृत्त हुए हैं,1978 से कार्य प्रारंभ की जानकारी दी। ज्वाला प्रसाद साहू पी एस 3 सीएसपी एक्सटर्नल ऑपरेशन से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने अपने कथन में लंबी सेवा की उपलब्धि को बताया। कैलाश कराडे वर्कशाप गैरेज ने भी अपने कार्यों की महत्वपूर्ण जानकारियों को बताया।
सम्मान समारोह वेंकट राव उप नगर कार्यवाह के मार्गदर्शन एवं सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन नरेश जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिवचरण साहू द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। सम्मान समारोह में शिवचरण साहू, सुरेश कुमार साहू, अरुण दास वैष्णव, धर्मेंद्र सिंह, डी एन द्विवेदी, अशोक सहिस, छोटेलाल श्रीवास, विजय सिंह ठाकुर, सहित अनेक स्वयंसेवक स्याहीमुडी, एनटीपीसी, दर्री, साडा कालोनी से ऑनलाइन उपस्थित थे।