कोरोना वारियर्स के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देकर शिक्षा विभाग ने दी श्रद्धांजलि

कोरबा 1 जून। छत्तीसगढ़ अपाक्स संगठन के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी का कहना है कि तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति में प्रतिबंध को 31 मई 2022 तक के लिए शिथिल करने का निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवंगत शिक्षकों के परिवार को विपत्ति के समय अपेक्षित सहयोग दिया है शासकीय सेवकों में हमारी सरकार हमारे साथ होने का भावना जागृत हुआ है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत शासकीय सेवकों कि परिवार के लिए कल्याणकारी निर्णय लिया जो स्वागत योग्य है।

छत्तीसगढ़ शासन की उक्त निर्देश की परिपालन में शिक्षा विभाग कोरबा ने 29 मई को शिविर का आयोजन करना अत्यंत सराहनीय एवं भ्रष्टाचार से मुक्त होकर 46 दिवंगत कोराना वारियर्स के आश्रितों को जिले के कार्यालय एवं स्कूलों में सहायक वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे को उक्त त्वरित ऐतिहासिक कार्यवाही हेतु छत्तीसगढ़ अपाक्स संगठन के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी, अध्यक्ष राम कुमार कपूर, शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष आर के पांडे, केआर टंडन आदि ने बधाई दी है।

Spread the word