अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत संयंत्र ने उपलब्ध कराया जिला प्रशासन को 50 लाख रूपए का सहयोग
कोरबा 4 मई। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) ने कोविड 19 के इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। इस राशि से महामारी कोरोना के उपचार में प्रयुक्त होने वाले आवश्यक उपकरण जैसे आक्सीजन कंस्ट्रेटर, वेंटीलेटर व अन्य चिकित्सा वस्तुओं की खरीदी की जाएगी। 1000 मेगावाट क्षमता का अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी का विद्युत संयंत्र है। इसमें 500-500 मेगावाट की दो इकाइयां संचालित होती हैं।
सोमवार को विद्युत संयंत्र के मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने जिला कलेक्टर यशवंत कुमार से भेंटकर उन्हें सहयोग राशि का चेक सौंपा है। जिला प्रशासन के मांगपत्र के अनुरूप यह राशि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के सीएसआर मद से दी गई है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता रजनीश जांगड़े एवं अधीक्षण अभियंता नीरज वैश्य उपस्थित रहे।