कोरोना रिपोर्ट में हो रही देरी तो दी जा सकती है- ये दवा…
सरकार ने 5 दवाओं की लिस्ट जारी की
रायपुर 22 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की रफ्तार कम नहीं हो रही है। हर दिन औसत 15 हज़ार मरीज प्रदेश में मिल रहे हैं। हर दिन प्रदेश में 50 से 55 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं, लिहाज़ा लैब पर दवाब बन गया है। रिपोर्ट आने में काफी बिलंब भी हो रहा है।
रिपोर्ट में देरी से कई बार मरीजों की जान पर भी बन आयी है, ऐसे में राज्य सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल को लेकर नया निर्देश जारी किया है। एसीएस हेल्थ रेणुजी पिल्लई ने सभी मेडिकल कॉलेज के डीन और सीएमएचओ को आदेश दिया है कि अगर किसी वजह से रिपोर्ट में देरी हो रही है तो लक्षण के आधार पर दवाएं दी जा सकती है। राज्य सरकार ने इसे लेकर 5 दवाओं की लिस्ट जारी की है, जिसे प्राम्भिक लक्षण के आधार दिया जा सकता है। राज्य सरकार ने जो लिस्ट दी है उसे देखा जा सकता हैं और चिकित्सको की सलाह पर ही दवा की डोज ली जा सकती हैं।