19 फरवरी को निकाली जाएगी भव्य पालकी यात्रा

कोरबा 2 फरवरी। नगर में संत श्री गजानन महाराज का प्रकट दिवस व छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की तैयारी बैठक गणेश सेवा समाज, महाराष्ट्र मंडल और महाराष्ट्र भगिनी मंडल के द्वारा उत्साह से मनाता जाएगा।

समारोह की योजना बैठक श्री गजानन साई मंदिर बुधवारी बाजार में संपन्न हुई। इसमें पालकी यात्रा, छत्रपति शिवाजी जयंती व गजानन महाराज प्रकट दिवस इन तीनों प्रमुख कार्यक्रमों की योजना के लिए समितियां बनाई गई और प्रभार सौंपे गए। बुधवार 19 फरवरी को दोपहर 4 बजे कोसाबाड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर से भव्य पालकी यात्रा निकलेगी। इसका समापन श्री गजानन साईं मंदिर परिसर के बगल में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समीप होगा। छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर प्रतिमा को दुग्ध स्नान कराया जाएगा।

Spread the word