18 से ज्यादा उम्र वाले 24 अप्रैल से करवा पाएंगे वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली 22 अप्रैल: देश में 24 अप्रैल से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इसकी घोषणा की है.
उन्होंने बताया कि CoWin वेबसाइट और आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. बता दें कि अभी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम का तीसरा चरण 1 मई से शुरू हो रहा है. 1 मई से 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.