कोविड अस्पताल में असम की पॉपुलर सिंगर विटाली दास का निधन
नई दिल्ली 22 अप्रैल: कोरोना से पीड़ित होने के बाद काला पहाड़ कोविड अस्पताल में अपना इलाज करवा रही असम की पॉपुलर सिंगर विटाली दास का निधन हो गया. विटाली दास 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने गुवाहटी के लाटसिल प्लेग्राउंड में हुई बिहू फंक्शन में परफॉर्म किया था, जिसके बाद उन्हें कोरोना हुआ.
गत 16 अप्रैल को विटाली दास को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और बाद में हालत खराब होने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. 42 साल की विटाली दास ने असम की भाषा में तकरीबन 5000 गाने गाए थे. असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विटाली दास के जाने पर शोक जताया है. असम की म्यूजिक इंडस्ट्री में भी विटाली दास के जाने से शोक की लहर दौड़ गई है.
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस की वजह से आतंक मचा हुआ है. कोरोना की सेकंड वेव ने भारत को बुरा झटका दिया है. आम जनता के साथ-साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स और अन्य लोग भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.