कुसमुंडा पुलिस ने पकड़ा डीजल चोर गिरोह

कोरबा 24 मार्च। जिले की कुसमुंडा थाना पुलिस ने एस ई सी एल की खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। दो दिन पहले सी आई एस एफ के जवानों पर डीजल चोरों ने हमला किया था, जिसकी रिपोर्ट कुसमुंडा थाना में कई गई थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा क्षेत्र में डीजल चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के संबंध में दिए गए निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा के मार्ग दर्शन में डीजल चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने मुखबीर लगाया गया था जिससे आज सूचना मिली कि कुछ लोग कुसमुण्डा एस.ई.सी.एल खदान डीजल चोरी करने गए हैं, जो बरपाली दशहरा मैदान में इकट्ठा करने वाले हैं, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कुसमुंडा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक प्रेमसिंह कंवर व मोहनलाल कुर्रे के द्वारा बरपाली दशहरा मैदान में दबिश दिए कुछ समय बाद अजय कुमार केवट निवासी सुराकछार, हेमंत कुमार श्रीवास निवासी बिरदा, पवन कुमार राजवाडे निवासी बिरदा, श्याम लाल पटेल निवासी सुराकछार, जय दिवाकर निवासी बिरदा, भुजबल विश्वकर्मा निवासी बिरदा सभी खदान तरफ से जरीकेन लेकर आते मिले. पवन राजवाड़े, जय दिवाकर, भुजबल विश्वकर्मा अपने अपने कंधे में एक-एक जरीकेन एवं हाथ में 1-1जरीकेन में डीजल भरा रखे थे शेष उपरोक्त लोग एक एक जरीकेन में डीजल भरा हुआ लेकर आते दिखे जिन्हें मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आशीष सोनी निवासी बिरदा मौके से भाग गया। उपरोक्त पकड़े गए सभी लोगों से जरीकेन में डीजल रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई जो दस्तावेज पेश नहीं करने पर एस.ई.सी.एल कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी करने के संदेह में कुल डीजल 315 लीटर को गवाहों के समक्ष जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

पुलिस द्वारा लगातार डीजल चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है । उपरोक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक प्रेमसिंह कंवर व मोहनलाल कुर्रे की अहम भूमिका रही है।

Spread the word