दंतैल हाथी ने आंगनबाड़ी का गेट तोड़कर किया ढाई क्विंटल धान को चट

कोरबा 11 मार्च। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में बीती रात अचानक पहुंचे दंतैल हाथी ने भारी उत्पात मचाया। इस दौरान दंतैल ने बनिया गांव के खड़ियापारा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का चेनल गेट तोड़ दिया और वहां रखे लगभग ढाई क्विंटल धान को चट कर दिया। गांव वालों को इसकी जानकारी आज सुबह तब लगी जब कुछ ग्रामीण आंगनबाड़ी भवन के पास पहुंचे तो वहां चेनल गेट टूटा हुआ था तथा अंदर रखा धान इधर-उधर बिखरा हुआ था। आंगनबाड़ी केंद्र के पास हाथी के पांव के निशान भी थे। ग्रामीणों को समझने में देर नहीं लगी कि दंतैल की दस्तक फिर हो गई है जिसने आंगनबाड़ी केंद्र का चेनल गेट तोडक़र धान को नुकसान पहुंचाया है। इसकी सूचना वन विभाग को तत्काल दी गई जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आंकलन किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में गांव वाले धान बैंक बनाकर यहां अपना लगभग 60 क्विंटल धान रखे थे। जहां बीती रात दंतैल की नजर पड़ गई। दंतैल ने चेनल गेट को तोड़ने के साथ ही वहां रखे ढाई क्विंटल धान को चट कर दिया है।

Spread the word