बांकीमोंगरा थानाः संसाधन के अभाव में नये भवन का नहीं हो रहा उपयोग

कोरबा 10 मार्च। कोयलांचल बांकीमोंगरा में पुलिस को नया थाना भवन भले ही मिल गया है लेकिन कई तरह की सुविधाएं पूरी नहीं हो सकी है। इसकी व्यवस्था करने में पसीना छूट रहा है और समय भी लग रहा है। यह सब काम होने पर कामकाज संपादन करने में और आसानी होगी।

जनवरी के अंतिम दिनों में नये थाना भवन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने किया था। थाना भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा कराया गया। बीते वर्षों में यहां पर नये भवन की जरूरत के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था। इसकी आवश्यकता भी स्पष्ट की गई थी। बांकीमोंगरा में जब से थाना की स्वीकृति दी गई, तभी से इसका संचालन यहां के मुख्य चौक पर एसईसीएल के एक आवास में हो रहा था। यह काफी पुराना आवास था और इसका दायरा भी सीमित था। इस लिहाज से थाना चलाने के लिए जरूरी संसाधन जुटाए गए थे। बारिश और गर्मी के सीजन में कई तरह की दिक्कतें होने पर इसे ठीक कराने के लिए विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर काम किया। लगातार आ रही समस्याओं को देखते हुए बांकीमोंगरा में कटघोरा रोड पर जमीन देखी गई। इसे आवंटित कराया गया। इसके साथ ही नये थाना भवन को आकार देने की योजना पर काम किया गया। लाखों की लागत से तैयार हुआ भवन स्थानीय पुलिस को प्राप्त हो गया है। औपचारिक रूप से यहां पर काम भी शुरू कर दिया गया है। बताया गया कि फर्नीचर, विद्युत और कई जरूरी अधोसंरचना पर काम होना बाकी है। अकेले भवन मिल जाना ही सबकुछ नहीं है। अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अभी भी कामकाज किया जा रहा है। व्यवहारिक समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास जारी हैं। इस ओर अंतिम रूप से कामकाज होने के बाद ही स्थानीय पुलिस को कार्य संपादन के मामले में पूरी तरह से सहूलियत होगी। बताया गया कि वर्तमान में जो कुछ काम चल रहे हैं उसके लिए जरूरी मार्गदर्शन और सहयोग उच्चाधिकारियों से प्राप्त हो रहा है।

Spread the word