BREAKING : अवैध रेत उत्खनन.. विधायक के सवाल पर बोले सीएम “शिकायत करिए.. कार्यवाई हो जाएगी”
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बिलासपुर में हो रहे अवैध रेत उत्खनन का मामला उठा। बेलतरा से बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने इस विषय में सवाल किया। रजनीश सिंह ने कहा कि 2 सालों से रेत खदानों में अवैध उत्खनन हो रहा है। तय रकबे से अधिक उत्खनन हो रहा है, दूर दूर स्थानों से अवैध उत्खनन हो रहा है। इस पर सीएम भूपेश ने जवाब में कहा “अवैध रेत खनन पर शिकायत करिए प्रक्रिया के तहत कार्यवाई हो जाएगी। राजनांदगांव में शिकायत मिली थी कार्यवाई हुई है।”
विधायक ने कहा सीएम सदन में जांच की घोषणा कर दें। सीएम ने कहा माइनिंग शाखा में शिकायत करवाएं उस पर जांच हो जाएगी। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि विधायक का मुख्यमंत्री से शिकायत करना काफी नहीं है क्या ? इस पर सीएम भूपेश ने कहा फिर दोहराया माइनिंग शाखा में शिकायत करवाएं उस पर जांच हो जाएगी।