श्रीमती हेमलता- रौशन बघेल को चुना गया गुरसिया ग्राम पंचायत का सरपंच

कोरबा। पोंडी उपरोड़ा विकास खण्ड के गुरसिया ग्राम पंचायत के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में श्रीमती हेमलता- रौशन बघेल को ग्राम पंचायत का सरपंच चुना गया है।
श्रीमती हेमलता बघेल और उनके पति श्री रौशन बघेल अंचल के जाने माने समाजसेवी और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं।
ग्राम पंचायत गुरसिया के 20 पंचों का भी निर्वाचन शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया है। सरपंच सहित सभी निर्वाचित पांचों की सूची निम्नानुसार है-
