श्रीमती रामप्यारी मुरारका का निधन

कोरबा 11 फरवरी। स्वर्गीय नथमल मुरारका जी की धर्मपत्नी (फर्म रूनथमल बद्रीनारायण, पेट्रोल पम्प) एवं सुरेश एवं मुकेश मुरारका की माताश्री श्रीमती रामप्यारी मुरारका का दुखद निधन आज दिन सोमवार, दिनांक 10 फरवरी 2025 को हो गया है।

उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार, 11 फरवरी को समय दोपहर 3 बजे, निवास स्थान मुरारका पेट्रोल पम्प, पावर हाउस रोड कोरबा से मोतीसागर मुक्तिधाम में प्रस्थान कर अंतिम विदाई दी गयी।

Spread the word