उच्च शिक्षा के लिए अमरीका जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए सख्त आव्रजन कानून से बढ़ी कठिनाई

वाशिंगटन। अमरीकी राष्टपति डॉनल्ड टंप की ‘अवैध प्रवासियों को देश से निकालने और सख्त आव्रजन कार्रवाई के बीच उच्च शिक्षा की तलाश में जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए भी हालात कठिन होते जा रहे हैं।
वीजा मिलने में आई गिरावट, जॉब की घटती संभावनाएं और कार्यस्थलों पर बढ़ती निगरानी ने चिंता बढ़ा दी है। कई छात्र अंशकालीन नौकरियों को छोड़ चुके हैं और कुछ छोड़ने की तैयारी में है। कई ने शिकायत की है कि उनके कार्यस्थलों पर वर्दीधारी अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं और उनके छात्र पहचान पत्र और कार्य प्राधिकरण की जांच कर रहे हैं।
वीजा संकट और घटते मौके: 2024 में भारतीय छात्रों को जारी एफ-1 वीजा में 38% की गिरावट आई है। जनवरी से सितंबर के बीच 64,008 भारतीय छात्रों को वीजा मिला, जबकि 2023 में यह संख्या 1,03,495 थी। इसके अलावा, कंपनियां विदेशी छात्रों को नौकरी देने में हिचक रही हैं। नौकरी खोने और निर्वासन के डर से छात्र अपनी नौकरियां छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है। कई ने एजुकेशन लोन ले रखा है, जिसे चुकाना मुश्किल होता जा रहा है।
अपडेट @अमरीका
जो बाइडन की सुरक्षा मंजूरी रद्दः ट्रंप ने जो बाइडन की सुरक्षा मंजूरी और रोजाना खुफिया जानकारी तक पहुंच रद्द कर दी है।
द. अफ्रीका को मदद बंदः नई भूमि सुधार नीति में भेदभाव का आरोप लगाते हुए दक्षिण अफ्रीका की सहायता बंद।
केनेडी सेंटर चेयरमैन बने ट्रंपः ट्रंप ने खुद को वाशिंगटन के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र केनेडी सेंटर का चेयरमैन नियुक्त किया।
एलन मस्क की टीम पर रोकः एक जज ने एलन मस्क के नेतृत्व वाली सरकारी दक्षता टीम को अमरीकी वित्त विभाग की निजी जानकारी तक पहुंचने से रोका।
यूक्रेन युद्ध में शांति दूत बनने की इच्छाः ट्रंप ने कहा कि वे जल्द ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और संभवतः रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिल सकते हैं, युद्ध समाप्त करने की इच्छा जताई।