लायंस स्कूल सीतामढ़ी एवं टी.पी. नगर में मनाया गया 76 वॉ गणतंत्र दिवस समारोह
कोरबा 26 जनवरी। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा संचालित लायंस स्कूल सीतामढ़ी एवं टी.पी. नगर में 76 वॉ गणतंत्र दिवस के अवसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। लायंस इंग्लिश हायर सेकंड्री स्कूल सीतामढ़ी में प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण सम्मानीय मुख्य अतिथि लायन रोहित राजवाड़े क्लब अध्यक्ष द्वारा किया गया, अध्यक्षता एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) चेयरमेन लायंस स्कूल सीतामढ़ी ने किया। इसी प्रकार लायंस इंग्लिश हायर सेकंड्री स्कूल टी.पी. नगर में प्रातः 10ः00 बजे ध्वजारोहण सम्मानीय मुख्य अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) रीजन चेयरमेन रीजन 8 अध्यक्षता पीएमजेएफ लायन जयप्रकाष अग्रवाल चेयरमेन लायंस स्कूल टी.पी. नगर ने किया। उपस्थित सम्माननीय अतिथियों ने सभी को गणतंत्र दिवस की षुभकामनाएं दिया एवं गणतंत्र दिवस के इतिहास के बारे में बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के व्याख्याता श्री एस.डी. केवड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को बड़े ही उत्साह व जोष के साथ मनाया गया एवं अंत में मिठाई वितरित कर कार्यक्रम की समाप्ति किया गया। इस अवसर पर लायन रविषंकर सिंह सचिव लायंस क्लब ऑफ कोरबा, लायन संतोश खरे, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, एमजेएफ लायन एस.के अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन नन्दकिषोर अग्रवाल, लायन गजेन्द्र श्रीवास्तव, लायन अरविन्द साहू, लायन ममता वासन, लायन पुरुशोत्तम अग्रवाल, लायन दीपक अग्रवाल, लायन राकेष अग्रवाल, लायन ममता वासन, लायन मधु पाण्डेय, मनीशा अग्रवाल, अंजना सिंह, उपस्थित अन्य लायन सदस्य, प्राचार्य श्री जी.आर. हंस एवं श्री रमेष षर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ग्रवाल (श्वेता) चेयरमेन लायंस स्कूल सीतामढ़ी ने किया। इसी प्रकार लायंस इंग्लिश हायर सेकंड्री स्कूल टी.पी. नगर में प्रातः 10ः00 बजे ध्वजारोहण सम्मानीय मुख्य अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) रीजन चेयरमेन रीजन 8 अध्यक्षता पीएमजेएफ लायन जयप्रकाष अग्रवाल चेयरमेन लायंस स्कूल टी.पी. नगर ने किया। उपस्थित सम्माननीय अतिथियों ने सभी को गणतंत्र दिवस की षुभकामनाएं दिया एवं गणतंत्र दिवस के इतिहास के बारे में बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के व्याख्याता श्री एस.डी. केवड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को बड़े ही उत्साह व जोष के साथ मनाया गया एवं अंत में मिठाई वितरित कर कार्यक्रम की समाप्ति किया गया। इस अवसर पर लायन रविषंकर सिंह सचिव लायंस क्लब ऑफ कोरबा, लायन संतोश खरे, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, एमजेएफ लायन एस.के अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन नन्दकिषोर अग्रवाल, लायन गजेन्द्र श्रीवास्तव, लायन अरविन्द साहू, लायन ममता वासन, लायन पुरुशोत्तम अग्रवाल, लायन दीपक अग्रवाल, लायन राकेष अग्रवाल, लायन ममता वासन, लायन मधु पाण्डेय, मनीशा अग्रवाल, अंजना सिंह, उपस्थित अन्य लायन सदस्य, प्राचार्य श्री जी.आर. हंस एवं श्री रमेष षर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।