नगर पालिका मुंगेली के लंबित कार्यों में आयी गति
मुंगेली। नगर पालिका का मुख्य कार्य नगर वासियों को पेयजल, पथ प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, अधोसंरचना का विकास जैसे विभिन्न आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना है।
इसी क्रम में नगर पालिका मुंगेली वासियों के आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के दृष्टिगत शासन द्वारा किए जा रहे कार्य सुनियोजित एवं प्रशंसनीय है। विदित हो कि नगर पालिका मुंगेली में वर्ष 2023 के पूर्व ही जल आवर्धन योजना से क्रमशः 950 किलोलीटर, 600 किलोलीटर एवं 500 किलोलीटर क्षमता के उच्च स्तरीय जलागार (पानी टंकी), 9 एमएलडी क्षमता के जल शोधन संयंत्र,विभिन्न व्यासों के पाइप लाइन बिछाने का कार्य तो पूर्ण है किंतु रॉ वाटर की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आज भी बोरवेल के माध्यम से पालिका प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था कर पेयजल वितरण हेतु मजबूर था किन्तु यशस्वी विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले जी के प्रयास से प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने मुंगेली शहर के खुंडियां डैम से इंटेक वेल निर्माण कर रॉ वाटर व्यवस्था हेतु लोरमी, मुंगेली एवं तखतपुर के संयुक्त प्रयोजना हेतु 203 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।इससे नगर के लंबित परियोजना न केवल पूर्ण होगा बल्कि नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
स्वच्छता के दृष्टिगत नगर पालिका में नई वाहनों का प्रयोग तथा सुनियोजित ढंग से डोर टू डोर कलेक्शन, सतत निगरानी की जा रही है। नगर में नए मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी के पदस्थापना उपरांत बुनियादी सुविधाओं,शासन के महती योजनों के साथ साथ लंबित विभिन्न विकास कार्यों में गति आयी है।
स्वच्छता के प्रति सजगता के लिए नगर वासियों को जागरूक करने के साथ साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ साथ नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी प्रातः नगर भ्रमण में दिखते है। नगर भ्रमण दौरान स्वच्छता के साथ साथ नगर में चल रहे निर्माण कार्यों, पेयजल सप्लाई, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत चल रहे आवास निर्माणों का निरीक्षण किया जाता है। पालिका से मिली जानकारी अनुसार लक्ष्य 1418 आवासों के विरुद्ध 1148 घरों का निर्माण पूर्ण एवं शेष कार्य प्रगतिरत है।
विदित हो कि प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री द्वारा मुंगेली से 25 नवंबर को PMAY 2.0 योजना की लॉन्चिंग की गई। जिसके तहत अद्यतन 250 से अधिक हितग्राहियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुका है।
लंबे समय से लंबित अधोसंरचना के कार्यों के प्रगति है सभी वार्डों में पालिका द्वारा तीव्र गति से सी सी सड़कों एवं नलियों का निर्माण कराया जा रहा है। बस स्टैंड में कंक्रीटीकरण , श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास चौपाटी निर्माण, विभिन्न मुक्तिधामो में शवदाग गृह, बाउंड्रीवाल, वेटिंग शेड निर्माण इत्यादि कार्य प्रगतिरत है।