लैंको अमरकंटक को संजीवनी मिलेगी अडाणी समूह से, गौतम ने जायजा लिया

रोजगार सृजन पर भी होगा काम

कोरबा 12 जनवरी। पिछले दशक में विशाखापट्टनम की एक पार्टी के द्वारा कोरबा जिले के पताढ़ी-पहंदा क्षेत्र में तैयार किए गए 600 मेगावाट के लैंको अमरकंटक पावर प्रोजेक्ट का प्रचालन अधिक समय तक नहीं हो सका। पुनर्वास और रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर लगातार हड़ताल के कारण परियोजना के दुर्दिन आ गए और फिर इसे आखिरकार ड्राप करने की नौबत आ गई। पिछले साल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मध्यस्थता के साथ उद्योगपति अडाणी ग्रुप को यह परियोजना बेच दी गई। 4,101 करोड़ के शुरुआती भुगतान के साथ यह परियोजना अडाणी समूह की हो गई। इस प्रक्रिया के बाद आज पहली बार समूह के चेयरमेन गौतम अडाणी आज कोरबा पहुंचे। उन्होंने इस बिजली घर का बारीकी से जायजा लिया।

वीवीआईपी केटेगरी में शामिल देश के प्रमुख और अग्रणी उद्योगपति गौतम अडाणी रायगढ़ से कोरबा पहुंचे। यहां उनका स्वागत प्रशासन के अधिकारियों सहित लैंको की टीम ने किया। औपचारिक परिचय के बाद अडाणी अपनी टीम के साथ लैंको अमरकंटक पावर प्लांट के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। उन्होंने यहां के कोल स्टॉक के साथ-साथ बॉयलर, टर्बाइन, कूलिंग सिस्टम और पावर जनरेशन के अलावा बिजली बनाने की प्रक्रिया और राख उत्सर्जन से जुड़े तंत्र का अवलोकन किया। पिछली समस्याओं के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की गई। अनुमानित 15 हजार करोड़ में अडाणी समूह ने लैंको अमरकंटक के सकल दायित्व को लिया है। नियमों के अंतर्गत एनसीएलटी के मसौदे के हिसाब से उसे न्यूनतम 60 दिन के भीतर अपने अगले काम शुरू करने हैं। उक्तानुसार अब गतिविधियां तेज हुईं हैं। बताया गया कि मौजूदा बिजली उत्पादन क्षमता में अडाणी समूह अपने इस नए बिजलीघर का विस्तार करने की मानसिकता में है। संभावित है कि यहां उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और इसके लिए नई इकाईयों को स्थापित किया जाएगा। माना जा रहा है कि विस्तार योजना के अंतर्गत प्लांट क्षेत्र में आसपास की जमीन के अधिग्रहण के साथ आगे की प्रक्रियाओं को सरलीकृत करने और अन्य संभावनाओं को जानने के लिए गौतम अडाणी का यह दौरा जिले में हुआ है।

संभावना जताई जा रही है कि अडाणी समूह ने बिजली उत्पादन के साथ लॉजिस्टिक सेक्टर में जिस प्रकार से काम किए हैं उससे बड़ी संख्या में रोजगार का नियोजन हुआ है और लाखों परिवारों की जीविका सुनिश्चित हुई है। कोरबा जिले में लैंको अमरकंटक प्लांट के अडाणी समूह के हाथ में आने से आगे होने वाले काम से रोजगार सृजन पर काम होने की उम्मीद है। इससे काफी लोगों को लाभ हो सकता है।

Spread the word