गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल होने सुषमा दिल्ली रवाना

कोरबा 03 जनवरी। कोरबा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेवक सुषमा बंजारे (बीए अंतिम) सोमवार को आरडीसी कैंप, दिल्ली में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है।

सुषमा को परेड की बारीकियों से पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ब्रजलाल साय ने प्रशिक्षित किया। साथ ही दिल्ली के वातावरण में ढलने के लिए परेड का अभ्यास लगातार 2 माह तक डॉ. साय ने कराया, ताकि वहां उसे किसी तरह की समस्या न आए। सुषमा बंजारे 26 जनवरी 2025 को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड का प्रदर्शन के लिए 1 जनवरी से आयोजित शिविर में भाग ले रही हैं। जिसमें देश के सभी राज्यों के स्वयं सेवक शामिल होंगे। कर्तव्य पथ पर परेड का प्रदर्शन करने के लिए सभी स्वयं सेवकों को सौभाग्य प्राप्त नहीं होता है।

डॉ. साय ने बताया कि दिल्ली में लगातार 23-24 दिन तक पूर्ण अनुशासन एवं कड़ी मेहनत के साथ परेड अभ्यास करने एवं दिल्ली की कड़ाके की सर्दी बर्दास्त करने वाले देश के चुनिंदा स्वयं सेवकों का ही कर्तव्य पथ के लिए चयन हो पाता है। नियमित अभ्यास के बाद भी कुछ लोग भाग लेने से पहले ही वंचित हो जाते हैं। सुषमा के परेड गुरु डॉ. साय सोमवार को अंतिम बार उसे परेड की तकनीकी सिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया।

Spread the word