अब नियमित नंबरों से चलेगी 9 पैसेंजर व मेमू

कोरबा 01 जनवरी। नववर्ष 2025 की पहली तारीख बुधवार से स्पेशल (0) का टैग हट गया हैं। यह टैग कोरबा से चलने वाली 9 पैसेंजर व मेमू ट्रेनों में लगा हुआ था। टैग हटने के साथ ही इन गाड़ियों का परिचालन नियमित नंबरों के साथ होने लगा हैं।

रेलवे प्रशासन द्वारा इन गाड़ियों में स्पेशल का टैग लगाकर यात्रियों से सफर के नाम पर करीब 2 साल तक दो गुना किराया वसूल चुका है। वहीं इस बढ़े हुए किराया से यात्रियों को 10 माह पहले राहत राहत तो दे गई थी लेकिन इन गाड़ियों पर लगा स्पेशल का टैग नहीं हट पाया था। इस टैग को भी हटाने के लिए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कई बार सूचना दी गई थी। लेकिन वह नहीं हट पाया था। अब इस पर अंतिम निर्णय हो गया है, जिससे ये सभी गाड़ियां अपने सामान्य नंबरों के साथ दौड़ने लगेंगी।

उल्लेखनीय हैं की कोविड-19 की महामारी के चलते 23 मार्च 2020 से देशभर में लॉक डाउन लग गया था। आवागमन के सभी साधन बंद हो गए थे। महामारी पर नियंत्रण पाने के बाद बंद सेवाओं को एक-एक कर पटरी पर लाया जाने लगा था। वर्ष 2022 में ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जाने लगा था। मेल व एक्सप्रेस से स्पेशल का टैग तो हटा लिया गया लेकिन पैसेंजर व मेमू में यथावत बना रहा। स्पेशल के नाम पर यात्रियों से इन गाड़ियों में दोगुना किराया लिया जाता रहा। बोर्ड के निर्देश पर स्पेशल टैग हटाए बिना फरवरी 2024 से किराया में रियायत मिलनी शुरू हो गई थी।

Spread the word