युवाओं ने भरपूर उत्साह से मनाया युवा नेता सुदेश चंद्रा का जन्मदिवस.. कहा चंद्रा जी तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं

कोरबा। दिनाँक 2 जनवरी को तुलसी नगर व गेरवा घाट के युवाओं द्वारा पूरे जोश और उमंग के साथ भाजपा युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी तथा कोरबा विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक सुदेश चंद्रा का जन्म दिवस मनाया गया। श्री चंद्रा ने आयोजनकर्ता युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस प्रेमभाव व समर्थन के लिए वह सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उनके जन्म दिवस को अविस्मरणीय बनाने के लिए उन्होंने समस्त उपस्थित युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान उत्साहित युवाओं ने श्री चंद्रा से आगामी नगरी निकाय चुनाव में वार्ड 03 तुलसीनगर से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने की मांग रख दी। वार्ड की सीट महिला के लिए आरक्षित होने की बात पर युवाओं ने श्री चंद्रा को अपनी माताजी श्रीमती मथुरा चंद्रा को पार्षद प्रत्याशी के रूप में आगे बढ़ाने के लिए निवेदन किया और अपना तथा वार्ड की समस्त जनता का पूर्ण समर्थन होने का आश्वासन दिया। श्री चंद्रा ने युवाओं की इस मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वह अपना पूर्ण प्रयास करेंगे परंतु पार्टी का निर्णय ही अंतिम व सर्वमान्य होगा। उन्होंने कहा कि टिकट मिले या ना मिले वह वार्ड तथा जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

बता दे की सुदेश चंद्रा राजनीतिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक तथा गौ सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी रहते हैं। इसके अलावा वार्ड में उत्पन्न होने वाली छोटी बड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए भी वह समय-समय पर लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं। यही कारण है की वार्ड में जनता और युवाओं के बीच उनकी एक खास जगह बन गई है।

Spread the word