नए साल की पार्टी मनाकर घूम रहे युवकों की कार खंभे से टकराकर पलटी, एक मृत दो घायल
कोरबा 01 जनवरी। 31 जनवरी की देर रात नशा और तेज रफ्तार के कारण तीन युवक सडक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कुसमुंडा निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक नए साल 2025 के आगमन की खुशी में पार्टी मना रहे 3 युवक मारुति बलेनो कार क्रमांक सीजी- 12एटी 0375 में सवार होकर तेज रफ्तार से चला रहे थे। उनकी कार मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मुड़ापार-सुभाष ब्लाक कालोनी मार्ग से गुजरते वक्त कालीबाड़ी मोड़ के पास सडक किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई। कार की रफ्तार का अंदाजा घटनास्थल के दृश्य से लगाया जा सकता है जहां कार की ठोकर से आसपास के दुकानों के छप्पर उड़ गए और खम्भा भी क्षतिग्रस्त हो गया और कार पलट गई। कार में सवार कुसमुंडा निवासी अनुभव मसीह रोजर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अभिषेक व शुभम नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एनकेएच रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि हादसे में मृत युवक आदर्श नगर कुसमुंडा निवासी एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा है। पिता की मौत के बाद उनकी एसईसीएल में अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। इस घटना ने परिवार को नए साल के पहले ही दिन जिंदगी भर का दुरूख दे दिया। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम बाद शव कोरबा पहुंच चुके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।