हृदय रहेगा स्वच्छ तो आप रहेंगे स्वस्थः डॉ.राजीव सिंह
शिविर में 153 मरीज हुये लाभान्वित
कोरबा 30 सितंबर। 29 सितंबर विश्व हृदय दिवस पर भाजपा सेवाध्स्वच्छता पखवाड़ा तथा स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा के तत्वाधान में सभी प्रकार के हृदय रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, अध्यक्ष भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव, चिकित्सकों एवं शिविर्थियों ने भारत माता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कीया।
पूजन के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ.राजीव सिंह ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यों की सराहना करते हुये शिविर में उपस्थित लोगों को शिविर का लाभ उठाते हुये अपने हृदय की विशेष देखभाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने हृदय का ध्यान रखेंगे उसे स्वच्छ रखेंगे तो आपका हृदय भी आपका ध्यान रखेगा और आप स्वस्थ रहेंगे। शिविर में 153 रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करने के साथ साथ उनके लाइफस्टाइल तथा डाइट के विषय में विशेष जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। शिविर में इसीजी जांच निशुल्क की गई। शिविर में उच्चरक्तचाप (ब्लड प्रेशर) व मधुमेह (शुगर) की निशुल्क जांच कर ब्लड प्रेसर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि एवं अर्जुन टैब निशुल्क दी गई। सडन कार्डियक अरेस्ट (हृदयाघात) से जीवन रक्षा हेतु सावित्री आसनष् ष्सीपीआर थेरेपीष् की जानकारी एवं प्रशिक्षण भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ तथा चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के सदस्य नेत्र नंदन साहू ने दिया । समस्त प्रकार के हृदय रोगों के लिये उपयोगी अर्जुन क्षीर क्वाथ भी निशुल्क पिलाया गया। हृदय रोगियों के लिये उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, अध्यक्ष भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव, विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ.राजेश राठौर तथा डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.अजय निर्मलकर, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.सुरेंद्र मिश्रा, कमल धारिया, नेत्रनंदन साहू, अश्वनी बुनकर, महेंद्र साहू, मनीष कौशिक, तोरेंद्र सिंह, अरुण मानिकपुरी, चक्रपाणि पांडे के साथ चिकित्सक डॉ.अश्विनी आर्य, डॉ.बंशीधर नायक के अलावा कोसाबाड़ी भाजपा मंडल की महामंत्री सुमन सोनी, महिला मोर्चा प्रमुख राखी तिवारी, सदस्य मदन गोपाल साहू, शिव जायसवाल, अनिल वस्त्रकार, लक्ष्मण श्रीवास, गिरधारी रजक, गोविंद साहू, आशीष सूर्यवंशी, विवेक राजवाड़े ,बसंत बैरागी ,मदन, रितेश साहू, दुर्गेश राठौर, प्रफुल्ल साहू, सोनल शाह, गजेंद्र राठौड, अणिमा प्रसाद, माला निषाद, देवबलि कुंभकार, कमला कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, नेहा कंवर, विष्णु जगत, हर्ष नारायण शर्मा एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।