खनिज अधिकारी बनकर ट्रैक्टर चालकों से वसूली, आरोपी जेल दाखिल
कोरबा 02 दिसम्बर। खनिज अधिकारी बन कर ट्रैक्टर चालकों से अवैध रूप से वसूली कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आमजनों के मध्य अपनी धौंस जमाने के लिए युवक अपने आपको पत्रकार भी बताता था।
कटघोरा पुलिस ने बताया कि कसनिया निवासी पुनीत दुबे द्वारा खनिज अधिकारी बनकर कई ट्रैक्टर चालकों से हजारों रुपये की अवैध वसूली करने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इस पर पुनीत को थाना तलब किया था, तब पुनीत ने थाना आकर प्रार्थी को पैसा वापस करने की बात कही। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने पर पुनीत फरार हो गया था। पुलिस उसकी पतासाजी कर रही थी। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि पुनीत कसनिया में अपने घर पर है। कटघोरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव के निर्देश पर पुलिस टीम ने दबिश देकर पुनीत को पकड़ा। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पुनीत अपने आपको पत्रकार भी बताता था, ताकि उसका रौब बना रहे।