दो स्थानों पर चोरी, दो नाबालिग चोरों को किया पुलिस के हवाले

कोरबा 22 जून। रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चोर-उच्चक्कों की हरकतें लगातार बढ़ रही है। इसके कारण कारोबारियों के साथ-साथ आम लोगों की मुश्किलों में इजाफा हो गया है। ऐसे ही दो मामलों में चोरों को पकडऩे के साथ उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया गया कि चोरों ने दोनों जगह से हजारों का सामान और नगदी रकम की चोरी की है।

लंबे अरसे बाद ऐसा हुआ जबकि चोरों ने चोरी की और न केवल लोगों की नजर में आए बल्कि धर भी लिये गए। ये दोनों चोर इस इलाके के ही रहने वाले हैं जो एप्पुल का नशा करने के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इसके पहले भी ये ऐसे मामले में कानून के हत्थे चढ़े हैं फिर भी इनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार रात्रि को इन दोनों ने रामपुर मुख्य बस्ती में उमेश साहू की किराना दुकान को निशाने पर लिया। ताला तोडऩे के साथ चोर भीतर घुसे और कई सामानों के अलावा नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर वे सक्रिय हुए। तब तक चोर यहां से निकलकर सिंचाई कालोनी मार्ग पर पहुंच चुके थे। वहां पर लोका निर्मलकर की दुकान को टारगेट करने के साथ यहां पर भी चोरी की गई। जानकारी होने के साथ आसपास के लोगों ने स्थानीय पार्षद पालूराम साहू के साथ दोनों नाबालिग चोरों को धर दबोचा और रामपुर पुलिस चौकी लेकर गए। पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। उस दौरान जानकारी मिली कि नशे का शौक पूरा करने के लिए चोर-उच्चक्के इस प्रकार के कारनामों को अंजाम देने के लिए उतावले रहते हैं। इनके कुछ मामले उजागर हुए हैं जबकि अधिकांश मामले यूं ही दब जाते हैं। पुलिस ने इन दोनों चोरों को निर्धारित व्यवस्था के अंतर्गत बाल संरक्षण गृह भेजना तय किया है।

Spread the word